Zaheer khan Biography in Hindi जहीर खान जीवन परिचय

Zaheer khan Biography in Hindi जहीर खान जीवन परिचय

भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने अपनी बोलिंग से भारत को कई बड़े मैच जिताए है जहीर खान बाएं हाथ से इन स्विंग गेंदबाजी करते थे जहीर खान ने अपनी गेंदबाजी से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है जहीर खान भारत के पहले बाएं हाथ के सबसे शानदार गेंदबाज है जहीर खान ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी किए थे आज हम जहीर खान के कैरियर के बारे में बात करेंगे।

Zaheer khan Biography in Hindi
Zaheer khan Biography in Hindi

जहीर खान का जन्म और परिवार Zaheer khan Biography in Hindi

जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को श्रीरामपुर अहमदनगर महाराष्ट्र भारत में हुआ था इनके पिता का नाम बख्तियार खान था यह एक फोटोग्राफर थे और इनकी माता का नाम जकाई खान था यह एक शिक्षक थी इनके परिवार में इनके अलावा इनके दो भाई भी थे जिनका नाम जीशान खान और अनीश खान नाम था यह एक मुस्लिम परिवार था।

जहीर खान की शिक्षा Zaheer khan Biography in Hindi

जहीर खान ने अपनी शिक्षा मुंबई के न्यू मराठी प्राइमरी स्कूल और केजी सोमाया सेकेंडरी स्कूल से की है यह पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्कूल में काफी क्रिकेट भी खेले हैं

जहीर खान का घरेलू क्रिकेट Zaheer khan Biography in Hindi

जहीर खान बचपन से ही क्रिकेट में काफी रूच रखते थे इनके माता पिता चाहते थे कि वह बड़ा होकर कोई इंजीनियर बने लेकिन जहीर खान को क्रिकेट खेलने का शौक था जहीर खान ने अपने कैरियर की शुरुआत पुणे में की जहीर खान अपने घर की गलियों में काफी क्रिकेट खेलते थे इनकी लगन और मेहनत को देखकर इनके पिता ने सन 1996 में मुंबई भेजा दिया

जहीर खान मुंबई में आकर अपने रिश्तेदार के यहां रह कर क्रिकेट क्लब ज्वाइन कर लिए और उन्होंने यहां पर कड़ी मेहनत और लगन से अभ्यास करना शुरू किया उस समय मुंबई नेशनल एकेडमी के कोच सुधीर नायक थे और उन्होंने देखा कि जहीर खान काफी मेहनत कर रहे हैं फिर उन्होंने उनको काफी सपोर्ट किया क्रिकेट खेलने के लिए जहीर खान ने यह सोचा कि वह क्रिकेट के साथ है कुछ पैसे भी कमाए फिर उन्होंने 5000 की नौकरी ज्वाइन की।

जहीर खान की इस लगन और मेहनत को देखकर उनके कोच सुधीर काफी प्रभावित हुए फिर उनको चेन्नई के क्लब में भेज दिया जहीर खान ने वहां शानदार प्रदर्शन दिखाया जहीर खान की प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेविल लिली काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने यह भी कहा कि यह गेंदबाज आने वाले समय में भारत की तगड़ी गेंदबाज बन सकते हैं

जहीर खान ने चेन्नई से गुजरात शिफ्ट हो गए फिर उन्होंने यहीं पर अपनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की फिर यहीं से उनको हुनर और मेहनत की देखकर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

जहीर खान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Zaheer khan Biography in Hindi

जहीर खान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत सन 2000 में की थी और उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट और 200 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है।

वनडे डेब्यू:- जहीर खान ने अपना वनडे डेब्यू 3 अक्टूबर 2000 मे केन्या के खिलाफ किया था।

 टेस्ट डेब्यू:- जहीर खान ने अपना टेस्ट डेब्यू 10 नवंबर 2000 को बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया था।

T20 डेब्यू:- जहीर खान ने अपना t20 डेब्यू 1 सितंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था

अंतिम वनडे मैच:- जहीर खान अपना अंतिम वनडे मैच 4 अगस्त 2012 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

अंतिम टेस्ट मैच:- जहीर खान ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 18 फरवरी 2014 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

अंतिम T20 मैच :- जहीर खान ने अपना अंतिम टी-20 मुकाबला 2 अक्टूबर 2012 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

जहीर खान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के रिकॉर्ड Zaheer khan Biography in Hind

वनडे रिकॉर्ड:-

  • जहीर खान ने 200 वनडे मैच में 282 विकेट लिए हैं
  • जहीर खान का वनडे में इकनोमिक रन रेट 4.93 का है
  • जहीर खान ने अपने वनडे कैरियर में 792 रन बनाए हैं
  • जहीर खान ने अपने वनडे कैरियर में 43 और 6 रन आउट किए है

टेस्ट रिकॉर्ड:-

  • जहीर खान 92 टेस्ट मैच में 311 विकेट लिए हैं
  • जहीर खान का टेस्ट में इकोनामिक रन रेट 3.27 का है
  • जहीर खान ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 1231  रन बनाए हैं
  • जहीर खान ने अपने टेस्ट कैरियर में 19 कैच और 5 रन आउट किए

T20 रिकॉर्ड:-

  • जहीर खान ने 17 टी-20 मुकाबले में 17 विकेट लिए हैं
  • जहीर खान का 2019 इकनोमिक रेट 7.63 का है
  • जहीर खान ने अपने T20 करियर में 13 रन बनाए
  • जहीर खान ने अपने T20 कैरियर में 2 कैच लिए है

जहीर खान का आईपीएल क्रिकेट करियर Zaheer khan Biography in Hindi

जहीर खान ने अपनी आईपीएल कैरियर की शुरुआत 2008 में की थी 2008 में इनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में अपनी टीम में शामिल किया था फिर अगले साल आईपीएल 2009 में मुंबई इंडियंस ने इनको अपनी टीम में रखा और इन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 2 साल तक आईपीएल खेलने फिर आईपीएल 2011 में उनकी पहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में इनको एक बार फिर

अपनी टीम में शामिल किया यह चैलेंज बेंगलुरु के लिए लगातार 3 साल तक आईपीएल खेलें फिर इनकी आईपीएल की दूसरी टीम मुंबई इंडियंस ने 2014 में अपनी टीम में शामिल किया लेकिन इन्होंने एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए एक ही साल आईपीएल खेलें फिर आईपीएल 2015 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में शामिल किया और इन्होंने दिल्ली डेविल्स के लिए के लिए 3 साल तक आईपीएल खेलें और इन्होंने इन 3 सालों के बीच दिल्ली की कप्तानी भी की और आईपीएल 2017 के खत्म होने के बाद आईपीएल मे से सन्यास भी ले लिया।

  • जहीर खान ने अपनी आईपीएल करियर में 100 मैच खेले हैं जिसमें से वह कुल 102 विकेट लिए हैं
  • जहीर खान का आईपीएल में इकनोमिक रेट 7.58 का है
  • जहीर खान ने आईपीएल में अपने बल्ले से 117 रन बनाए थे
  • जहीर ने आईपीएल में 21 कैच और 3 रन आउट किए हैं

जहीर खान के क्रिकेट मे पुरस्कार Zaheer khan Biography in Hindi

  • जहीर खान को टेस्ट क्रिकेट में 5 बार मैन ऑफ द मैच मिले हैं और इनको 3 बार मैन ऑफ द सीरीज भी मिल है
  • जहीर खान को वनडे क्रिकेट में 6 बार मैन ऑफ द मैच मिले हैं और एक बार मैन ऑफ द सीरीज से भी सम्मानित किया गया है
  • जहीर खान ने सचिन तेंदुलकर के साथ 10 विकेट की साझेदारी 133 रन की की थी

जहीर खान के पुरस्कार Zaheer khan Biography in Hindi

  • जहीर खान को साल 2008 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था
  • जहीर खान को साल 2011 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था भारत में

जहीर खान का वैवाहिक जीवन Zaheer khan Biography in Hindi

Zaheer khan Biography in Hindi
Zaheer khan Biography in Hindi

जहीर खान ने साल 2017 मे सागरिका घटागे से शादी किया यह एक बॉलीवुड एक्टर है इन्होंने चक दे इंडिया मूवी में काम भी किया है लेकिन यह एक हिंदू धर्म की है और जहीर खान मुस्लिम धर्म से आते हैं लेकिन दोनों की एक खुशहाल जिंदगी चल रही है

जहीर खान की संपत्ति Zaheer khan Biography in Hindi

जहीर खान की कुल संपत्ति 25 मिलियन है यही भारतीय रुपए से बात करें तो कुल 182 करोड रुपए होते हैं जहीर खान के पास काफी अच्छा घर भी है और इनके पास काफी अच्छी लग्जरी गाड़ियां भी है

यहां इसे भी पढ़ें:-

Leave a Comment