Umran malike biography in hindi उमरान मलिक जीवन परिचय

Umran malike biography in hindi उमरान मलिक जीवन परिचय।

दोस्तों आज हम इस पोस्ट में उमरान मलिक के क्रिकेट कैरियर के बारे में बात करेंगे उमरान मलिक भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं यह अपना घरेलू क्रिकेट करियर जम्मू कश्मीर से खेले हैं और यह अपना आईपीएल क्रिकेट करियर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेल रहे हैं उमरान मलिक अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सब को प्रभावित किए हैं।

Umran malike biography in hindi
Umran malike biography in hindi

उमरान मलिक का जन्म और परिवार Umran malike biography in hindi

उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था उनके पिता का नाम राशिद मलिक है यह एक फल विक्रेता थे और इनकी मां घर संभालती थी उमरान मलिक की दो बहाने भी थी एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन उमरान मलिक को लेकर कर इनके परिवार में 5 लोग है उमरान मलिक का परिवार इस्लाम कास्ट से ताल्लुक रखता है।

उमरान मलिक की शिक्षा Umran malike biography in hindi

उमरान मलिक ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था इन्होंने कुछ समय तक क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई भी किया लेकिन इन्होंने दसवीं के बाद पढ़ाई करना छोड़ दिया और क्रिकेट खेलने में पूर दिलो जान से मेहनत करना शुरू कर दिया इसीलिए इन्होंने ज्यादा शिक्षा नहीं प्राप्त किया।

उमरान मलिक का घरेलू क्रिकेट करियर Umran malike biography in hindi

उमरान मलिक को बचपन से क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था इन्होंने गुज्जरनगर की गलियों में काफी क्रिकेट खेलते थे इनके लगन और मेहनत को देखकर इनके पिता भी इनको क्रिकेट खेलने में काफी सहायता करते थे उमरान मलिक की इसी लगन मेहनत इनको धीरे-धीरे आगे लेकर जा रहे थे और उनके माता-पिता भी चाहते थे कि उमरान मलिक एक बड़ा क्रिकेटर बने

उमरान मलिक बचपन टेनिस बॉल से काफी क्रिकेट खेलते थे धीरे धीरे उमरान मलिक को काफी कुछ सीखने को मिला फिर उन्होंने 17 साल की उम्र में अकैडमी में शामिल हो गए उमरान मलिक की बॉलिंग में इतनी गति थी कि रणवीर सिंह कोच उनको बालिग देखकर काफी प्रभावित हुए उमरान मलिक के ऐसी लगन मेहनत को देखकर अंडर-19 के लिए जम्मू-कश्मीर में ट्रायल के लिए चुना गया

उमरान मलिक डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Umran malike biography in hindi

उमरान मलिक को जम्मू कश्मीर की अंडर-19 टीम में ट्रायल के लिए चुना गया इमरान मलिक जम्मू कश्मीर के अंडर 19 ट्रायल में सिलेक्शन हो गया फिर यहीं से इमरान मलिक में अपनी शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन सब को दिखाया फिर उमरान मलिक का सिलेक्शन विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ

और वहां पर इमरान मलिक शानदार प्रदर्शन दिखाया फिर उमरान मलिक को मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिलेक्शन हुआ इमरान मलिक ने जम्मू-कश्मीर की टीम के तरफ से खेलते हुए 24 रन देकर 3 विकेट निकाले और इनका पहला ही मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है इमरान मलिक ने यहीं से लगन और मेहनत से प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है

इसी प्रैक्टिस के दौरान उनकी मुलाकात अब्दुल समद से हुई अब्दुल समद ने उमरान मलिक को क्रिकेट में आगे लेकर जाने में काफी मदद किया अब्दुल समद जो की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे उमरान मलिक को अब्दुल समद के साथ काफी कुछ सीखने को मिला और अब्दुल समद और इमरान मलिक प्रैक्टिस के दौरान उनकी मुलाकात भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान से हुई इरफान पठान ने उमरान मलिक की बॉलिंग को देखकर काफी प्रभावित हुए ।

उमरान मलिक का आईपीएल क्रिकेट करियर Umran malike biography in hindi

उमरान मलिक ने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन दिखाया इनके इस शानदार प्रदर्शन को देखकर आई पी एल 2021 के नीलामी में इनका नाम आया उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा उमरान मलिक ने अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला इन्होंने पूरे 4 ओवर में 27 रन दिए लेकिन इनको एक भी विकेट नहीं मिला है फिर भी इमरान मलिक ने हार नहीं मानी फिर

उन्होंने अपना अगला मैच रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ खेला इसमें उन्होंने श्रीकर भारत को आउट करके इन्होंने अपना आईपीएल का पहला विकेट लिया इसी मैच में उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी यह गेंद 152.95 प्रति घंटे के हिसाब से फेंकी की इनके शानदार बॉलिंग को देखकर विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए

और विराट कोहली ने मैदान में इनके साथ काफी बातचीत भी की  अगले साल आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट भी निकालें और इन्होंने रिद्धिमान साहा को 153 किलोमीटर प्रति घंटा से गेंद फेंकी इस गेंद पर रिद्धिमान साहा बोल्ड हो गए इनकी इस शानदार गेंदबाजी को देखकर चयनकर्ताओं ने इनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला।

उमरान मलिक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Umran malike biography in hindi

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाया इनको इस शानदार प्रदर्शन को देख कर चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला उमरान मलिक ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ किया इस मैच में उमरान मलिक ने कुछ खास गेंदबाजी नहीं किया और एक ओवर में 14 रन देकर

एक भी विकेट हासिल नही किए इस मैच में उमरान मलिक को सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला फिर अगले मैच में उमरान मलिक को एक बार और खेलने के लिए मौका मिला उमरान मलिक ने इस मैच में भी कुछ बड़ा रिकॉर्ड नहीं बनाया इस मैच में इमरान मलिक ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देकर एक विकेट लिए थे।

उमरान मलिक वनडे डेब्यू:- अभी तक नही

उमरान मलिक टेस्ट डेब्यू:- अभी तक नहीं

उमरान मलिक T20 डेब्यू:- उमरान मलिक ने अपना T20 डेब्यू 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ किया था। 

उमरान मलिक का वैवाहिक जीवन Umran malike biography in hindi।

इमरान मलिक अभी अपने कैरियर पर ध्यान दे रहे हैं और इनकी यह तमन्ना है कि यह एक बड़ा खिलाड़ी बनकर अपनी और अपने परिवार और देश का नाम रोशन करके विवाह करेंगे।

उमरान मलिक की गर्लफ्रेंड Umran malike biography in hindi

अब तक उमरान मलिक कोई भी लव स्टोरी का मामला आगे नहीं आया हुआ है उमरान मलिक इस समय अपने कैरियर पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन उमरान मलिक की कोई भी गर्लफ्रेंड बनती है तो यह खबर जोरू शुरू से फैल जाएगी

उमरान मलिक की कुल संपत्ति Umran malike biography in hindi

उमरान मलिक की कुल संपत्ति 5.50 करोड़ के लगभग है उमरान मलिक आई पी एल 2021 की नीलामी में 20 लाख मिले थे फिर आई पी एल 2022 की नीलामी में इमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद में 4 करोड रुपए दिए थे उमरान मलिक को बीसीसीआई द्वारा भी वेतन मिलता है।

यहां इसे भी पढ़ें:-

विराट कोहली जीवन परिचय

मनीष पांडे जीवन परिचय

शिखर धवन जीवन परिचय। 

रोहित शर्मा जीवन परिचय

Leave a Comment