Umesh Yadav biography in Hindi उमेश यादव जीवन परिचय
उमेश यादव एक ऐसी बॉलर हैं जिन्होंने अपनी बोलिंग से सभी देशों में दबदबा बनाए रखा है हां दोस्तों उमेश यादव काफी तेज गति से गेंद को कराते हैं उन्होंने अब तक 155 किलोमीटर प्रति आवर से गेंद को को फेंक चुके हैं आइए दोस्तों आज हम उमेश यादव के बारे में बड़े रिकॉर्ड बताएंगे
उमेश यादव एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं उनको बचपन में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है तब आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं आइए दोस्तों हम आपको आज इस पोस्ट में उमेश यादव के क्रिकेट सफर के बारे में बताएंगे
उमेश यादव का जन्म और परिवार Umesh Yadav biography in Hindi
उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था इनका घर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में था इनकी पिता का नाम तिलक यादव था जो कि एक कोयले की खदान में काम करते थी और अपने परिवार का गुजारा वह सारा करते थे इनकी माता का नाम किशोरी देवी है इनके एक भाई भी है जिसका नाम रमेश यादव है और इनकी एक बहन भी है यह एक बहुत ही गरीब परिवार था
उमेश यादव की शिक्षा Umesh Yadav biography in Hindi
उमेश यादव ने अपनी शिक्षा गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल से की वह बचपन में पढ़ने के साथ साथ क्रिकेट भी खेला करते थे उमेश यादव ने अपनी पढ़ाई सिर्फ 12वीं तक की क्योंकि वह एक बेहद गरीब परिवार थे इसीलिए उनके पिता ने आगे पढ़ाई करने से मना कर दिया उसके बाद उमेश यादव ने क्रिकेट में अपना ध्यान लगा लिया
यह भी पढ़ें :_
उमेश यादव का घरेलू क्रिकेट करियर Umesh Yadav biography in Hindi
उमेश यादव का बचपना काफी गरीब बीता है यह अपने शहर की गलियों में बचपन में काफी क्रिकेट खेले हैं उन्होंने क्रिकेट के साथ टेनिस बॉल से भी बहुत लगाव रखते थे इनकी पिताजी चाहते थे यह कोई सरकारी नौकरी करें लेकिन उसमें वह असफल हुए फिर इन्होंने फौजी की भर्ती देखी लेकिन उसमें भी रिजेक्ट हो गए फिर इन्होंने पुलिस की नौकरी देखी फिर वह असफल हो गए
बार-बार असफल हो कर इनकी परिवार का दिल टूट गया फिर इनकी पिता ने इनके बचपन के काफी खेले हुए गेम क्रिकेट को फोकस किया जब उमेश यादव 13_ 14 साल के थे तब अपनी स्कूल की तरफ से काफी अच्छी बॉलिंग कर आते थे यह बात इनकी दोस्त भी जानते थे कि उमेश यादव काफी अच्छी वाली कराते हैं फिर इनके एक दोस्त ने विदर्भ रणजी टीम के कैप्टन से मिलवाया कैप्टन ने इनकी बॉलिंग से काफी प्रभावित हुए आइए हम आपको बताते हैं
उमेश यादव का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Umesh Yadav biography in Hindi
उमेश यादव के दोस्त ने विदर्भ रणजी कैप्टन से मिलवाया विदर्भ के कैप्टन ने उमेश यादव को प्रैक्टिस के लिए बुलवाया उन्होंने देखा कि उमेश यादव काफी अच्छी बॉलिंग कर आ रहे है उनकी गेंद अलग-अलग टप्पी पर गिर रही है और उनकी बोलिंग में काफी गति भी है लेकिन फिर भी विदर्भ के कैप्टन ने उनको सलाह दिया कि तुमको और अच्छा करना है फिर वही से उमेश यादव ने कड़ी मेहनत करना स्टार्ट कर दिया
उमेश यादव की शानदार बॉलिंग देखकर विदर्भ के कोच सुपुत्री बनर्जी ने काफी प्रभावित हुए इन्होंने उमेश यादव पर काफी ध्यान दिया जब उमेश यादव बॉलिंग कर आते थे तो विदर्भ के प्लेयर उनकी बॉलिंग से काफी दबाव में लगते थे फिर उमेश यादव का विदर्भ टीम में सिलेक्शन हो गया साल 2008 में मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया इन्होंने इस मैच में पहली पारी में 4 विकेट निकाले उमेश यादव का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने कुल 4 मैचों की 8 पारियों में 20 विकेट निकाले थे
उमेश यादव का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद फिर इनको दिलीप ट्रॉफी खेलने का मौका मिला वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और उस समय की दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को आउट करके तहलका मचा दिया उमेश यादव के शानदार प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ताओं की नजर इन के ऊपर पड़ी आइए हम आपको बताते हैं
उमेश यादव का आईपीएल करियर Umesh Yadav biography in Hindi
घरेलू और डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अब इनको आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाई थी लेकिन यह सफर इतना आसान भी नहीं था उमेश यादव को आईपीएल 2010 में दिल्ली ने खरीदा उनको दिल्ली ओर से कुल 6 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें से सिर्फ वह 7 ही विकेट निकाल पाए थे
उमेश यादव ने अब तक आईपीएल तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं जिसमें पहली टीम दिल्ली कैपिटल कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
उमेश यादव का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Umesh Yadav biography in Hindi
उमेश यादव घरेलू डोमेस्टिक और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद यह सब की नजर में आ गए थे साल 2010 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरा करने गई थी तभी टीम इंडिया के मुख्य बालर प्रवीण कुमार चोटिल हो गए और वह पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए फिर उनकी जगह उमेश यादव को खेलने को निमंत्रण दिया गया लेकिन इस सीरीज में उमेश यादव को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने आगे 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला आइए हम आपको बताते हैं
वनडे क्रिकेट
उमेश यादव ने 28 मई 2010 को जिंबाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था
टेस्ट क्रिकेट
उमेश यादव को वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टेस्ट की बारी थी इन्होंने ने 6 नवंबर 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू किया इन्होंने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया
T20 करियर
उमेश यादव ने 7 सितंबर 2012 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया उन्होंने इस मैच में कुछ बड़ा प्रदर्शन नहीं किया इसीलिए वह आज तक टीम इंडिया के लिए जादे टी-20 मुकाबले नहीं खेले हैं
उमेश यादव का अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है और वह आगे जा कर और शानदार कर सकते हैं उनका जल्द ही आस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में सिलेक्शन हुआ है
यह भी पढ़ें :_
उमेश यादव का वैवाहिक जीवन Umesh Yadav biography in Hindi
उमेश यादव अपनी गर्लफ्रेंड तान्या वाधवा से 29 मई 2013 को शादी किया है यह दोनों एक बहुत ही खुशहाल जिंदगी चल रही है
उमेश यादव का नेटवर्क Umesh Yadav biography in Hindi
- उमेश यादव को आईपीएल से 2 करोड रुपए मिलता है
- उमेश यादव 1 साल का 3 करोड़ रुपया लेते हैं भारत से
- उमेश यादव की कुल संपत्ति 58 करोड़ की है
दोस्तों आप लोगों को Umesh Yadav biography in Hindi काफी पसंद आई होगी आप हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद