Prithvi shaw Biography in hindi पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय

Prithvi shaw Biography in hindi पृथ्वी शॉ का जीवन परिचय

दोस्तों आज हम एक ऐसे बल्लेबाज की बात करेंगे जो आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर की छाया दिखाई देती है दोस्तों पृथ्वी शॉ एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जानते हैं पृथ्वी शॉ दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज है यह भारत के ऐसे दूसरे खिलाड़ी है जो कम उम्र में डेब्यू किये है पृथ्वी शा आईपीएल में एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं।

Prithvi shaw Biography in hindi
Prithvi shaw Biography in hindi

पृथ्वी शॉ का जन्म और परिवार Prithvi shaw Biography in hindi

पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवंबर 1999 को गया बिहार में हुआ था इनके पिता का नाम पंकज शॉ यह एक कपड़े की दुकान चलाते थे इनकी माता का जब यह 4 साल के थे तो उनका निर्धन हो गया तब से ही पृथ्वी शाह के पिता ने उनका पालन पोषण किया

पृथ्वी शॉ की शिक्षा Prithvi shaw Biography in hindi

पृथ्वी शॉ ने अपनी शिक्षा एवीएस विद्या मंदिर विरार मुंबई में दसवीं तक शिक्षा प्राप्त की फिर इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई रिजर्व कॉलेज ऑफ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स मुंबई से पूरी की।

पृथ्वी शॉ का घरेलू क्रिकेट करियर Prithvi shaw Biography in hindi

पृथ्वी शॉ जब 4 साल के थे तब इनकी माता का निधन हो गया तब से इनकी पूरी परवरिश पिता करते थे पृथ्वी शा ने 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और इनके पिता ने इनके लगन को देखकर मुंबई मैं शिफ्ट होने का प्लान बनाया फिर इन्होंने मुंबई आ गए मुंबई में पृथ्वी शा अपना क्रिकेट कैरियर जोरो शोरो से शुरू किया धीरे-धीरे पृथ्वी शा क्रिकेट में काफी रूचि आने लगी।

पृथ्वी शा ने अपने स्कूल की तरफ से काफी क्रिकेट खेले और इन्ने अपनी स्कूल की तरफ से कप्तानी भी की और इनका कप्तानी काफी शानदार प्रदर्शन रहा और इनको 2013 हैरिस शिल्ड खेलने का मौका मिला उन्होंने वहां पर शानदार बल्लेबाजी करते 330 गेंदों पर 556 रन की शानदार पारी खेली यही सब की नजर इन के ऊपर गई इनकी या बल्लेबाजी देखकर काफी बड़े _बड़े खिलाड़ी भी इन की काफी तारीफ की फिर यहीं से पृथ्वी को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला

पृथ्वी शॉ डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Prithvi shaw Biography in hindi

पृथ्वी शा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार शानदार पारी खेलने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया पृथ्वी ने अपना डोमेस्टिक कैरियर की शुरुआत रणजी ट्राफी से की 1 जनवरी 2017 को मुंबई की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ शुरू किया इन्होंने अपनी पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए फिर इनको जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तब इन्होंने शानदार शतक लगाया

फिर इनको दिलीप ट्राफी खेलने के लिए चुना गया और इन्होंने दिलीप ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया फिर इसके बाद अंडर-19 के विश्व कप के लिए टीम का कप्तान बनाया गया और इन्होंने अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाया और इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे फिर पृथ्वी को आईपीएल खेलने के लिए आमंत्रित किया गया

पृथ्वी शा का आईपीएल क्रिकेट करियर Prithvi shaw Biography in hindi

पृथ्वी शा का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है इनको आईपीएल 2018 के नीलामी में लाया गया फिर पृथ्वी शा को दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम में 1.2 करोड़ देकर शामिल किया पृथ्वी शाह आईपीएल 2021 में अजिंक्य रहाणे के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने आईपीएल में 6 गेंदों पर 6 चौका लगाया है

पृथ्वी शाह ने शिवम मावी के ओवर में छह गेंदों पर 6 जबरदस्त चौके लगाए ऐसी करने वाली है दूसरे बल्लेबाज बने पृथ्वी शा का आईपीएल 2021 काफी शानदार प्रदर्शन रहा और उनकी टीम फाइनल तक का सफर तय की लेकिन इनको फाइनल में मुंबई इंडियन से हार का सामना करना पड़ा पृथ्वी शाह आईपीएल 2022 तक दिल्ली कैपिटल्स में बने हुए हैं आने वाले समय में दिल्ली की कप्तानी भी कर सकते हैं पृथ्वी शा आईपीएल के एक हार्ड हीटर बल्लेबाज है यह काफी आक्रमक तरह से बल्लेबाजी करते हैं

पृथ्वी शा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Prithvi shaw Biography in hindi

पृथ्वी शा का वनडे क्रिकेट डेब्यू

पृथ्वी शा ने 5 फरवरी 2020 को  न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया उन्होंने इस मैच में 20 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली।

पृथ्वी शा का टेस्ट क्रिकेट डेब्यू

पृथ्वी शा ने 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया इन्होंने इस मैच में 154 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली यह भारत के सबसे कम उम्र में टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

पृथ्वी शा का T20 क्रिकेट डेब्यू

पृथ्वी शा ने 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपने T20 डेब्यू किया इन्होंने इस मैच में 0 रन बनाकर आउट हो गए

पृथ्वी शा सचिन तेंदुलकर की तरह एक अकर्मक बल्लेबाजी है यह आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर की तरह शानदार  बल्लेबाजी कर सकते हैं

यहां इसे भी पढ़ें:_

Leave a Comment