Khaleel Ahmed biography in hindi खलील अहमद जीवन परिचय

Khaleel Ahmed biography in hindi खलील अहमद जीवन परिचय।

दोस्तों आज हम बात करेंगे खलील अहमद के बारे में खलील अहमद भारतीय टीम के होनहार गेंदबाज हैं खलील अहमद बाएं हाथ से इन सिंगिंग गेंद कराते हैं खलील अहमद ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम में खेलते हैं इन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन दिखाया हुआ है आज हम खलील अहमद के कैरियर के बारे में बात करेंगे।

Khaleel Ahmed biography in hindi
Khaleel Ahmed biography in hindi

खलील अहमद का जन्म और परिवार Khaleel Ahmed biography in hindi

खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को टोका राजस्थान भारत में हुआ था इनके पिता का नाम खुर्शीद अहमद था यह एक अस्पताल में कंपाउंडर के तौर पर काम करते थे और इनकी माता घर संभालती थी खलील अहमद की तीन बहन भी थी

खलील अहमद की शिक्षा Khaleel Ahmed biography in hindi

खलील अहमद ने अपनी शिक्षा जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान से पूरी की है इनके माता-पिता चाहते थे कि यह पढ़ लिख कर एक बड़ा डॉक्टर बने।

खलील अहमद का घरेलू क्रिकेट करियर Khaleel Ahmed biography in hindi

खलील अहमद का घरेलू क्रिकेट करियर बहुत ही संघर्ष का रहा है खलील अहमद के माता पिता चाहते थे कि वह पढ़ लिख कर एक बड़ा डॉक्टर बने लेकिन खलील अहमद को क्रिकेट खेलने में ज्यादा दिलचस्पी थी इसीलिए खलील अहमद ने अपने पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलना कभी नहीं छोड़ा।

खलील अहमद को अपने आप पर भरोसा था कि एक दिन वह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलेंगे उन्होंने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिलो जान से मेहनत करते थे खलील अहमद ने कुछ ही समय में अकैडमी ज्वाइन किया उस एकेडमी के कोच इम्तियाज खान थे वह खलील अहमद को क्रिकेट खेलने में काफी सपोर्ट करते थे

खलील अहमद के कोच इम्तियाज खान ने देखा कि खलील अहमद काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं फिर उनको उन्होंने राजस्थान के क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया वहां पर खलील अहमद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 26 विकेट लेकर सबकी नजर अपनी तरफ खींच लिया फिर यहीं से खलील अहमद को मोहाली के क्रिकेट एकेडमी में चुना गया और उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन दिखाया फिर उनको अंडर-19 खेलने का अवसर मिला।

खलील अहमद का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Khaleel Ahmed biography in hindi

खलील अहमद ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाएं ग्रीन को अंडर-19 खेलने का अवसर मिला खलील अहमद ने 2015 में अपना अंडर-19 भारत के लिए डेब्यू किया है और उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 5 मैचों में 13 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 2016 के अंडर-19 विश्व कप में जगह मिली और उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन दिखाया।

खलील अहमद को साल 2017 मे राजस्थान के लिए रणजी खेलने का मौका मिले अपना पहला मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला है और उन्होंने वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया खलील अहमद के ही शानदार प्रदर्शन से आईपीएल में पदार्पण करने का मौका।

खलील अहमद का आईपीएल क्रिकेट करियर Khaleel Ahmed biography in hindi

खलील अहमद की डोमेस्टिक क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन से उनको आईपीएल 2016 में खेलने का मौका मिला है खलील अहमद को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख की बेस्ट प्राइस अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने दिल्ली के लिए 2 साल तक आईपीएल में बने रहे

फिर आईपीएल 2018 की नीलामी में खलील अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ी रकम 3 करोड 20 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया है और खलील अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी शानदार क्रिकेट भी दिखाया और सनराइजर्स हैदराबाद ने इनको अपनी टीम में 4 साल तक बनाए रखा।

फिर आई पी एल 2022 की नीलामी में खलील अहमद को उनकी  पहली सीजन वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी रकम 5.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया खलील अहमद ने इस साल शानदार प्रदर्शन दिखाया दिल्ली कैपिटल के लिए।

खलील अहमद का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Khaleel Ahmed biography in hindi

खलील अहमद ने अपनी अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत एशिया कमी की थी और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन दिखाया था आइए हम आपको बताते हैं

वनडे डेब्यू:-  खलील अहमद ने 18 सितंबर 2018 को दुबई में हांगकांग के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था इन्होंने अपने वनडे डेब्यू में 3 विकेट लिए थे।

टेस्ट डेब्यू:- अभी नहीं

T20 डेब्यू  खलील अहमद ने 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया था

खलील अहमद बाएं हाथ के जहीर खान के बाद भारत की दूसरी पसंदीदा बॉलर बन सकते हैं भारत को बाएं हाथ के कोई शानदार बॉलर की तलाश है

खलील अहमद की संपत्ति Khaleel Ahmed biography in hindi

खलील अहमद की कुल संपत्ति 15 करोड़ है और वह आई पी एल 2022 में 5.25 करोड़ों रुपए मिले थे और उनको हर साल बीसीसीआई से 1 करोड रुपए मिलते हैं और इनके पास काफी  लग्जरी गाड़ियां भी है

यहां इसे भी पढ़ें:-

Leave a Comment