Ishant sharma biography in hindi इशांत शर्मा जीवन परिचय
इशांत शर्मा दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं इशांत शर्मा भारत के तीनों फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी करते हैं इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अनुभवी गेंदबाज है भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 100टेस्ट मैच खेले हैं इससे पहले भारत के कपिल देव ने 100 टेस्ट मैच खेले थे दोस्तों आज हम इशांत शर्मा के बारे में बात करेंगे

इशांत शर्मा जन्म और परिवार Ishant sharma biography in
इशांत शर्मा का जन्म 2 अक्टूबर 1998 को दिल्ली इंडिया में हुआ था इनके पिता का नाम विजय शर्मा है और इनके माता का नाम गिरीधा शर्मा है इशांत शर्मा की एक बहन भी है जिनका नाम ईवा शर्मा है यह एक मध्यवर्ती हिंदू परिवार है
इशांत शर्मा की शिक्षा Ishant sharma biography in hindi
इशांत शर्मा बचपन से ही पढ़ने में ज्यादा ध्यान नहीं देते थे वह क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देते थे इसीलिए उन्होंने अपनी शिक्षा दसवीं तक की इन्होंने अपनी शिक्षा गंगा अंतरराष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में की जो दिल्ली में है
इशांत शर्मा घरेलू क्रिकेट करियर Ishant sharma biography in hindi
इशांत शर्मा बचपन से क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देते थे अपनी पांचवी की कक्षा में अपने दोस्तों के साथ काफी क्रिकेट खेलते थे इस लग्न के उनके पिता ने देखा फिर उन्होंने इशांत शर्मा को भी काफी प्रैक्टिस करवाया इशांत शर्मा जब दसवीं क्लास में गए तो उनको अपने स्कूल की तरफ से क्रिकेट खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपनी बोलिंग से शानदार प्रदर्शन किया
इशांत शर्मा की बचपन से ही हाइट काफी लंबी चौड़ी थी इसीलिए इन्होंने गेंदबाज बनने का फैसला किया फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत की और वह काफी शानदार गेंदबाज बने और अपनी स्कूल की तरफ से काफी मैच खेले इनके शानदार प्रदर्शन को देखकर डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला।
इशत शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Ishant sharma biography in hindi
इशांत शर्मा अपने डोमेस्टिक कैरियर में ज्यादा मैच नहीं खेलें है इन्होंने सिर्फ प्रथम श्रेणी के लिए 14 मैच खेले हैं जिसमें से वह 68 विकेट लिए हैं और इन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 5 विकेट लिए थे इशांत शर्मा काफी लंबे कद के थे इसीलिए बॉलिंग काफी अच्छी करा लेते थे
इशांत शर्मा का प्रथम श्रेणी में शानदार प्रदर्शन के बाद अंडर-19 में चयन हुआ जहां पर इन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान दौरा करने का मौका मिला यहां पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 युवा टेस्ट खेले और इंग्लैंड के खिलाफ 6 युवा वनडे खेले और यहां पर इनका प्रदर्शन काफी कमाल का रहा फिर इनको जल्द ही अंतरराष्ट्रीय खेलने का मौका मिला
यह भी पढ़ें:_
इशांत शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Ishant sharma biography in hindi
इशांत शर्मा का प्रथम श्रेणी और अंडर-19 में काफी शानदार प्रदर्शन था और इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इनको जल्द ही अंतरराष्ट्रीय खेलने का मौका दिया
इशांत शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी शानदार रहा है वह भारत के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं और भारत के पहली व्यक्ति कपिल देव है जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले थे
इशांत शर्मा का वनडे क्रिकेट डेब्यू
इशांत शर्मा ने अपना वनडे डेब्यू 29 जून 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किए थे और इनका वनडे में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन रहा है
इशांत शर्मा का टेस्ट क्रिकेट डेब्यु
इशांत शर्मा ने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और इनका अब तक टेस्ट में बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है और यह भारत के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जो 100 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 300 के लगभग विकेट भी लिए हैं
इशांत शर्मा का T20 क्रिकेट
इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट और वनडे के 1 साल बाद T20 डेब्यू किया और इन्होंने अपना t20 डेब्यू एक बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया 8 मई 2008 को इशांत शर्मा ने लंबे समय तक T20 मुकाबला नहीं खेली है इसीलिए उनका T20 में कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है
इशांत शर्मा आईपीएल क्रिकेट करियर Ishant sharma biography in hindi
इशांत शर्मा ने अपने आईपीएल की शुरुआत 2008 के ही सीजन से शुरू कर दी थी जब आईपीएल शुरू हुआ था इनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 3 साल तक आईपीएल खेलें फिर आईपीएल 2011 की नीलामी में डेक्कन चार्जर्स ने अपने टीम में शामिल किया और इन्होंने डेक्कन चार्जर्स के लिए 2 साल आईपीएल खेलें
फिर आईपीएल 2013 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इनको खरीदा और यह हैदराबाद के लिए 3 साल तक आईपीएल खेले फिर आईपीएल 2016 की नीलामी में पुणे सुपरजाइंट्स ने इनको खरीदा और पुणे के लिए 2 साल तक आईपीएल खेलें
आईपीएल 2018 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने टीम में शामिल किया और इशांत शर्मा ने अपना अंतिम आईपीएल सीजन 2012 मे दिल्ली कैपिटल के तरफ से खेला था दिल्ली कैपिटल्स इन को 1.1 करोड़ में खरीदा थे
इशांत शर्मा के अवार्ड Ishant sharma biography in hindihindi
इशांत शर्मा को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था यह पुरस्कार जिनको मिलता है जो एक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं
इशांत शर्मा वैवाहिक जीवन Ishant sharma biography in hindi
इशांत शर्मा ने अपनी शादी 10 दिसंबर 2016 को प्रीतिमा सिंह से किए थे और यह एक बास्केटबॉल खिलाड़ी है
इशांत शर्मा की कुल संपत्ति Ishant sharma biography in hindi
इशांत शर्मा की कुल संपत्ति 15 मिलियन है और भारतीय रुपए की बात करें तो 110 करोड़ होता है यह एक बड़ी रकम के मालिक हैं और इनके पास काफी लग्जरी गाड़ी भी है
यहां इसे भी पढ़ें:_