Ishan kishan Biography in hindi ईशान किशन जीवन परिचय
आईपीएल में से हर साल कोई ना कोई युवा खिलाड़ी निकलता है और वह भारतीय टीम में आकर अपनी शानदार प्रदर्शन से अपनी जगह बनाता है आज हम एक अच्छे बल्लेबाज की बात कर रहे हैं कि जो आने वाले समय में भारतीय टीम का एक शानदार विकेटकीपर ओपनर बल्लेबाज बन सकते हैं
हां दोस्तों आज हम ईशान किशन की बात करेंगे ईशान किशन बाएं हाथ के एक शानदार बल्लेबाज है उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम और आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन किया ह

ईशान किशन का जन्म और परिवार Ishan kishan Biography in hindi
ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना बिहार भारत में हुआ था और इनके पिता का नाम प्रणव पांडे है और उनके माता का नाम सुचित्रा सिंह है और इनके एक भाई भी है जिनका नाम राजकिशन सिंह है यह एक स्टेट लेवल के क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके है इन्होंने इशान किशन को क्रिकेट खेलने में काफी मदद किए हैं यह एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार है।
ईशान किशन की शिक्षा Ishan kishan Biography in hindi
ईशान किशन को बचपन से ही पढ़ने में कोई रुचि नहीं थी इनको अपने भाई की तरह एक क्रिकेटर बनना था इन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से पुरी की है फिर इन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा कॉमर्स कॉलेज पटना से पूरी किए हैं
ईशान किशन का घरेलू क्रिकेट करियर Ishan kishan Biography in hindi
ईशान किशन को बचपन से क्रिकेट खेलने में काफी लगाव था और इनके भाई राजकिशन भी क्रिकेट खेला करते थे और इनको देखकर ईशान किशन को क्रिकेट से और लगाव बढ़ता गया ईशान किशन के पिता बताते हैं कि ईशान किशन जब 3 साल के थे तब वह अपने बैट को अपने पास लेकर सोया करते थे
ईशान किशन को अपने भाई राजकिशन से काफी कुछ सीखने को मिलता था ईशान किशन अपने भाई को अपना पहला कोच मानते हैं ईशान किशन को धीरे-धीरे क्रिकेट में रुचि बढ़ती फिर इनको एक दिन अपनी स्कूल की तरफ से क्रिकेट खेलने का मौका मिला और उन्होंने वहां पर शानदार प्रदर्शन किया।
ईशान किशन के लगन को देखकर इनके पिता ने को झारखंड अकैडमी में भेज दिया वहां पर ईशान किशन को काफी कुछ नया सीखने को मिलता था ईशान किशन के कोच बताते हैं कि ईशान किशन एक बहुत ही मेहनती खिलाड़ी थे।
ईशान किशन का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Ishan kishan Biography in hindi
ईशान किशन ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट शुरुआत झारखंड टीम से वर्ष 2014 में किया झारखंड की टीम की तरफ से रणजी खेलने का मौका मिला इन्होंने पहले मैच में शानदार बैटिंग करते हुए 70 रन पारी खेली इस पारी को देखकर सभी लोग काफी प्रशंसा किए।
ईशान किशन को वर्ष 2016 में विश्व कप अंडर-19 का कप्तान बनाया गया इन्होंने अपनी कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इनको फाइनल में हार का सामना करना पड़ा इससे ईशान किशन को काफी दुखी हुए फिर उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत करना नहीं छोड़ी
फिर इन्होंने 2017 में रणजी में एक बार फिर रणजी में वापसी किया इस बार इन्होंने अद्भुत पारी खेली इन्होंने एक मैच में शानदार बैटिंग करते हुए 273 रन की एक विशाल पारी खेली इस पारी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया ईशान किशन अपने बल्ले से रणजी में काफी शानदार रिकार्ड बनाए हैं।
ईशान किशन का आईपीएल क्रिकेट करियर Ishan kishan Biography in hindi
ईशान किशन के रणजी और अंडर-19 मे शानदार प्रदर्शन के कारण आईपीएल 2016 में नाम आया इनको गुजरात लायंस 35 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया इन्होंने सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात लायंस के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया साल 2017 में भी गुजरात लायंस के लिए बने रहे।
आईपीएल 2018 ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने बड़ी रकम 5.2 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है और इशान किशन ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और इनके बैट से 17 गेंदों पर 50 रन एक कमाल की परी निकली यह पारी 21 गेंदों पर 62 रन बनाकर समाप्त हो गई और इस मैच में इशान किशन ने कुलदीप यादव के ओवर में चार लंबे लंबे छक्के भी मारे थी
ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस की टीम मैं अब तक बने हुए हैं यह आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 14.5 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इन्होंने ही सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया
ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Ishan kishan Biography in hindi
ईशान किशन अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2021 में की थी इनको भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली थी इशान किशन ने अब तक भारत के लिए T20 और वनडे मे मिलने का मौका मिला है
ईशान किशन का वनडे क्रिकेट डेब्यू
- ईशान किशन ने अपना वनडे डेब्यू 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इन्होंने इस मैच में 42 गेंदों पर 59 रन की शानदार पारी खेली थी उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी थे
ईशान किशन का T20 क्रिकेट डेब्यू
- ईशान किशन ने अपना T20 डेब्यू 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था इन्होंने इस मैच में 32 गेंदों पर 56 रन की शानदार पारी खेली थी इन्होंने इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए थे
ईशान किशन को अभी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन आने वाली जल्द ही समय में उनको मौका मिल सकता है।
ईशान किशन की कुल संपत्ति Ishan kishan Biography in hindi
ईशान किशन की कुल संपत्ति 4 मिलियन है वहीं भारतीय रुपए से बात करें तो ₹29 करोड़ रुपए होते हैं ईशान किशन की 1 साल की कमाई 7 करोड़ रुपए हैं
यहां इसे भी पढ़ें:_.
दोस्तों आप लोगों को Ishan kishan Biography in hindi काफी पसंद आई होगी आपको और जानकारी चाहिए तो किसी खिलाड़ी के बारे में तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद।