
Harshal patel biography in hindi हर्षल पटेल जीवन परिचय
दोस्तों आज हम एक अनुभवी गेंदबाज हर्षल पटेल की बात करेंगे हां दोस्तों हर्षल पटेल एक बहुत ही अनुभवी गेंदबाज हैं यह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज करते हैं हर्षल पटेल अपनी स्लोवर गेंद से कई बल्लेबाजों को चकमा देकर आउट भी किए हैं भारत के लिए अपनी बोलिंग से कई बड़े-बड़े मैच भी जीत आए हैं
दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में हर्षल पटेल काफी शानदार प्रदर्शन किए हैं इन्हीं शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इनको खेलने का मौका मिला है दोस्तों आज हम हर्ष पटेल के बड़े रिकॉर्ड की बात करते हैं
हर्षल पटेल का जन्म और परिवार Harshal patel biography in hindi
हर्षल पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 गुजरात के साणद जिले में हुआ था और इनके पिता का नाम विक्रम पटेल था और इनकी माता का नाम दर्शनी पटेल था और हर्षल पटेल का भाई का नाम तपन पटेल था एक हिंदू धर्म का परिवार था
हर्षल पटेल की शिक्षा Harshal patel biography in hindi
हर्षल पटेल बचपन से ही क्रिकेट के साथ पढ़ने में भी काफी तेज थी वह अपनी क्लास में काफी बार फर्स्ट भी आ चुकी है हर्षद पटेल ने अपनी शिक्षा एच. ए .कॉलेज आफ कमर्स अहमदाबाद से ग्रेजुएशन किए
हर्षल पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर Harshal patel biography in hindi
हर्षल पटेल ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत 8 साल में शुरू कर दी थी हषर्ल पटेल शुरू से ही ऑल राउंडर बनना चाहते थे जब वह अपने फ्रेंड के साथ क्रिकेट मैदान पर खेलने जाते थे तो वह बॉलिंग के साथ-साथ काफी अच्छी बैटिंग भी करते थे इस लगन को देखते हुए उनके पिता ने उनको एक अकेडमी में ज्वाइन करवा दिया
हर्षल पटेल एकेडमी ज्वाइन के कुछ ही दिन बाद उनके पिता का नौकरी ट्रांसफर अमेरिका हो गया अब इनका परिवार अमेरिका में शिफ्ट होने वाला था इन्होंने हर्षल पटेल को कहा आप भी चलो अमेरिका फिर हर्षल पटेल ने मना कर दिया उन्होंने कहा कि मुझे अकैडमी में रहकर क्रिकेट खेलना है
इस बात को उनके पिता ने मान लिया और उनको यह अकेडमी के कोच तारक त्रिवेदी के पास छोड़ दिया इसके बाद हर्षल पटेल ने अकैडमी में काफी मेहनत किया हर्षल पटेल की मेहनत देखकर तारक त्रिवेदी काफी प्रभावित भी होते थे हर्षल पटेल ने अपनी अकैडमी में काफी शानदार बॉलिंग कर आते थे
हर्षल पटेल को अपनी एकेडमी की तरफ से शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने देखा तो उनको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका दिया आइए हम आपको बताते हैं ।
हर्षल पटेल का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Harshal patel biography in hindi
हर्षल पटेल ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया फिर इनको क्लब में ज्वाइन होने का मौका मिला और वह क्लब में ज्वाइन हो गए हर्षल पटेल अपनी क्लब की ओर से काफी शानदार प्रदर्शन किए फिर चयनकर्ताओं की नजर इनकी ऊपर फिर वही से हर्षल पटेल को अंडर-19 खेलने का मौका मिला अंडर-19 में हर्षल पटेल शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विकेट निकाले
हर्षल पटेल ने अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला इनका पहला मैच 2009 में महाराष्ट्र के खिलाफ हुआ इस मैच में हर्षल पटेल शानदार प्रदर्शन किए लगातार हर्षल पटेल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अंडर-19 विश्व कप मे निमंत्रित किया गया लेकिन हर्षल पटेल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला हर्षल पटेल काफी दुखी हुए लेकिन हर्षल पटेल ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करते गए फिर आईपीएल 2010 में इनका नाम आया आइए हम आपको बताते हैं
यहां इसे भी पढ़ें :_
हर्षल पटेल का आईपीएल क्रिकेट करियर Harshal patel biography in hindi
लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए हर्षल पटेल का नाम आईपीएल 2010 में आया इनको मुंबई इंडियंस ने 8 lakh में खरीदा लेकिन इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन हर्षल पटेल ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत किया फिर आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ने खरीद और फिर अगले साल एक बार फिर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खरीदा
आईपीएल 2018 में दिल्ली ने इनको बेस्ट प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा लगातार 3 साल हर्षल पटेल दिल्ली में ही आईपीएल खेलें फिर आई पी एल 2021 के नीलामी में फिर एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 25 लाख रुपए में खरीदा कहते हैं ना जिंदगी में सबका एक बार टाइम आता है ही
वैसी ही हर्षल पटेल का आई पी एल 2021 में टाइम आया इन्होंने ही सीजन में शानदार बॉलग करते हुए 32 विकेट निकाले जो इससे पहले आईपीएल में दिन ब्रावो के नाम है रिकार्ड था लेकिन उन्होंने 17 मैच में रिकार्ड बनाया था लेकिन इस रिकार्ड को तोड़ते हुए हर्षल पटेल ने 16 मैच में 32 विकेट निकाले और यहीं से हर्षल का क्रिकेट खेलने का रुख बदल गया
फिर आई पी एल 2022 के ऑप्शन में हर्षल पटेल को आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा इन्होंने सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा
हर्षल पटेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Harshal patel biography in hindi
हर्षल पटेल ने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं की नजर इन के ऊपर पड़ी फिर इनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला अभी तक हर्षल पटेल को सिर्फ T20 में ही डेब्यू करने का मौका मिला है लेकिन आने वाले समय में हर्षल पटेल को वनडे और टेस्ट भी मौका मिल सकता है T20 वर्ल्ड कप 2022 मे हर्षल पटेल का सिलेक्शन हुआ है
T20 क्रिकेट
हर्षल पटेल ने 21 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 डेब्यू किया इन्होंने इस मैच में 3 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट निकाले और इन्होंने अपने बल्ले से 2 चौका और एक छक्का भी मारे हर्षल पटेल हब तक T20 करियर काफी शानदार रहा है
हर्षल पटेल को अब तक वनडे और टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन आने वाले जल्द ही समय में हर्षल पटेल को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है
यहां इसे भी पढ़ें :_..