Deepak Chahar Biography in Hindi दीपक चाहर जीवन परिचय
क्या आपको पता है दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में से हर साल कोई ना कोई बेहतरीन गेंदबाज हो या बल्लेबाज निकलता है और अपना और अपने देश का नाम रोशन करता है इन्हीं में से भारत के दीपक चाहर का भी नाम आता है जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है
दीपक चाहर दाएं हाथ स्विंग गेंद कराने में माहिर है दीपक चाहर ने अपनी स्विंग गेंद से आईपीएल और भारतीय टीम ने काफी नाम कमाया है दीपक चहर की एक खास बात है कि शुरुआत में ही विरोधी टीम को झटका देने में माहिर है आइए आज हम दीपक चाहर के क्रिकेट कैरियर की बात करेंगे

दीपक चाहर का जन्म और परिवार Deepak Chahar Biography in Hindi
दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश आगरा इंडिया में हुआ है इनके पिता का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर है यह भारतीय सेना एयर फोर्स ऑफीसर थे दीपक चाहर के माता का नाम पुष्पा चाहर है दीपक चहर की एक बहन भी है जिनका नाम मालती चाहर है दीपक चाहर के चचेरा भाई भी हैं जिनका नाम राहुल चाहर है यह भी इनके तरह भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी है
दीपक चाहर का घरेलू क्रिकेट करियर Deepak Chahar Biography in Hindi
दीपक चाहर के पिता का बचपन में सपना था कि वह एक बड़ा क्रिकेटर बने लेकिन उनके घर की जिम्मेदारियों की वजह से वह क्रिकेटर नहीं बन पाए है फिर उन्होंने तय किया की अपने बेटे दीपक चाहर को एक बड़ा क्रिकेटर बनाएंगे फिर इन्होंने इस काम में जुट गए जब भी उनको अपनी नौकरी से छुट्टी मिलती थी तब वह दीपक चाहर के साथ क्रिकेट खेलते थे
धीरे-धीरे दीपक चाहर बड़े होते गए और उनको क्रिकेट में रुचि आने लगी फिर दीपक चाहर के पिता ने यह तय किया की वह अपनी नौकरी छोड़ कर दीपक चाहर के साथ क्रिकेट खेलने में उनकी मदद करेंगे फिर इन्होंने दीपक चाहर के साथ अपने घर के बगल क्रिकेट मैदान में काफी क्रिकेट खेले फिर उन्होंने तय किया कि दीपक चाहर को अब अकेडमी में डालना चाहिए।
लेकिन उनकी एरिया में कोई ना एकेडमी रहने के कारण काफी दूर लगभग 45 किलोमीटर दूर अकैडमी में दीपक चाहर को दाखिला करवाया यह दीपक चाहर को रोज अपनी बाइक पर एकेडमी लेकर जाते थे दीपक चाहर ने अपने पिता को अपना पहला कोच मानते हैं
दीपक चाहर के एकेडमी के कोच नवेंदु त्यागी थे दीपक चाहरको इनसे काफी कुछ नया सीखने को मिला एक बार जब दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके कोच ने उनको देखा कि वह गेंद को काफी स्विंग करा रहे हैं फिर उन्होंने दीपक चाहर को इस गेंद पर काफी मेहनत करवाई फिर वही से दीपक चाहर स्विंग कराने में माहिर बन गए।
दीपक चाहर ने अपने एकेडमी की ओर से काफी क्रिकेट खेले धीरे-धीरे खेलते खेलते दीपक चाहर आगे जा रहे थे फिर इनको एक दिन इनको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला आइए हम आपको बताते हैं
दीपक चाहर का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Deepak Chahar Biography in Hindi
दीपक चाहर ने घरेलू प्रदर्शन में काफी शानदार बॉलिंग कराई फिर इनको राजस्थान की टीम मे खेलने का मौका मिला राजस्थान की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2011 और 2012 रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला इन्होंने अपने पहले रणजी मैच में हैदराबाद के खिलाफ 7.3ओवर में 10 रन देकर 8 विकेट चटकाए।
पूरी हैदराबाद की टीम मात्र 21 रन पर ऑल आउट हो गई इस सीजन में दीपक चाहर 9 मैच में 40 विकेट चटका कर सबकी नजरों में आ गए उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने आईपीएल के नीलामी में इनका नाम लाया
यहां इसे भी पढ़ें:_
दीपक चाहर का आईपीएल क्रिकेट करियर Deepak Chahar Biography in Hindi
दीपक चाहर का डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखकर आईपीएल 2011 में इनका नाम आया फिर इनको राजस्थान की टीम ने खरीदा यह राजस्थान की टीम में लगातार चार साल आईपीएल खेलें साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दीपक को खरीदा लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा अब तक आईपीएल में
साल 2018 की आईपीएल नीलामी में दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग ने खरीदा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया और उनकी टीम इस साल फाइनल भी जीती लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आई पी एल 2022 की नीलामी में दीपक चहर ऑप्शन में आए फिर इनको चेन्नई सुपर किंग ने बड़ी रकम 14 करोड़ देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया
दीपक चाहर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Deepak Chahar Biography in Hindi
दीपक चहर आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन का नतीजा रहा कि उनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला यह दीपक चाहर के जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था दीपक चाहर ने 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना T20 डेब्यू किया इन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिए इनका पहला अंतरराष्ट्रीय T20 विकेट जेसन रॉय का था
दीपक चाहर ने इसी साल 2018 मैं अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया इन्होंने इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिए दीपक चाहर को अभी टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन आने वाले जल्द समय में मौका मिल सकता है
दीपक चहर की गर्लफ्रेंड Deepak Chahar Biography in Hindi
दीपक चाहर ने साल 2021 में आईपीएल के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड भारद्वाज को अंगूठी पहना कर अपने प्यार का इजहार किया तभी सभी लोगों ने वहां पर ताली बजाकर इन दोनों के प्यार को और खूबसूरत बनाया यह दोनों सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट करते हैं आशा है कि आने वाले समय में यह दोनों लोग शादी भी करेंगे।
दीपक चाहर की कुल संपत्ति Deepak Chahar Biography in Hindi
- दीपक चाहर की कुल संपत्ति 42 करोड़ है
- दीपक चाहर को बीसीसीआई से 1 करोड़ सालाना मिलता है
- दीपक चाहर को पर मैच खेलने के लिए 80 लख रुपए मिलते हैं
- आईपीएल 2021 के नीलामी में दीपक चाहर को 14 करोड़ मिले थे