Avesh khan biography in hindi आवेश खान जीवन परिचय
दोस्तों हर साल आईपीएल में से कोई ना कोई बड़ा खिलाड़ी निकलता है और वह भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाता है हां दोस्तों आज हम आवेश खान की बात करेंगे आवेश खान दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं आवेश खान ने अब तक आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन दिखाए हैं इनके शानदार प्रदर्शन से इनको भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है आज हम इस पोस्ट में आवेश खान के कैरियर के बारे में बात करेंगे।

आवेश खान का जन्म और परिवार Avesh khan biography in hindi
आवेश खान का जन्म 13 सितंबर 1996 को मध्य प्रदेश की इंदौर में हुआ था इनके पिता का नाम आशिक खान है और माता का नाम साहिबा खान है आवेश खान की एक भाई भी हैं जिनका नाम असद खान है आवेश खान के परिवार में आवेश खान के लेकर कुल 4 लोग हैं यह परिवार एक इस्लाम धर्म से आता है
आवेश खान की शिक्षा Avesh khan biography in hindi
आवेश खान ने अपनी शुरुआती स्कूल की शिक्षा इंदौर एडवांस एकेडमी से पूरी की आवेश खान ने अपनी कॉलेज की शिक्षा रेनेसां कॉलेज आफ कमर्स एंड मैनेजमेंट से बीकॉम की डिग्री प्राप्त की आवेश खान ने पढ़ाई के साथ-साथ अपना क्रिकेट खेलना कभी नहीं छोड़ा
आवेश खान का घरेलू क्रिकेट करियर Avesh khan biography in hindi
आवेश खान बचपन से ही क्रिकेट खेलने में काफी रुचि थी आवेश खान के पिता आवेश खान की लगन और मेहनत को देखकर इनको इंदौर क्लब में ज्वाइन किया आवेश खान ने यहीं से कड़ी मेहनत और लगन से क्रिकेट खेलना शुरू किया आवेश खान अमय खुरासिया के मार्गदर्शन करने का मौका मिला आवेश खान को इनसे काफी कुछ सीखने को मिला।
आवेश खान के पिता चाहते थे कि आवेश खान एक बड़ा क्रिकेटर बने आवेश खान ने अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए क्रिकेट में काफी मेहनत और लगन से लगे हुए थे आवेश खान लगातार दिन के दिन अच्छा प्रदर्शन करती जा रहे थे फिर इनको साल 2014 में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित किया गया।
आवेश खान का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Avesh khan biography in hindi
आवेश खान ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट की शुरुआत साल 2014 में रणजी ट्राफी में किया था उन्होंने अपना पहला मैच 7 दिसंबर 2014 को दिल्ली रेलवे के खिलाफ खेला था उन्होंने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 2 महत्वपूर्ण चटकाए थे और अपने बल्ले से 14 रन भी बनाए थे और उन्होंने दूसरी पारी में 1 विकेट निकाले थे।
आवेश खान को साल 2014 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया लेकिन इनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन आवेश खान ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ते गए इसके बाद इन्होंने साल 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन किया है ओवरों में 4 रन देकर चार विकेट चटकाए इनके इस शानदार को देखकर
साल 2016 में अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में आवेश खान ने अपना टिकट पक्का किया इन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेल कर 12 विकेट अपने नाम किए और एक शानदार खिलाड़ी के रूप में घर वापसी किए। आवेश खान के इस शानदार प्रदर्शन को देख कर इनको आईपीएल में खेलने का मौका मिला
यहां इसे भी पढ़ें:-
आवेश खान का आईपीएल क्रिकेट करियर Avesh khan biography in hindi
आवेश खान को आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 10 लाख रुपए की बेस्ट प्राइस अपनी टीम में शामिल किया आवेश खान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अंतिम मैच में खेलने का मौका मिला आवेश खान को आईपीएल 2018 की नीलामी में 70 लाख की रकम से दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया
आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2018 से लेकर 2021 तक बने रहे और इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया आवेश खान ने आईपीएल 2022 के ऑप्शन में काफी धमाल मचाया और इनको 10 करोड़ की बड़ी रकम से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया आवेश खान का लखनऊ को प्लेआप सफर कराने में काफी अहम रोल निभाया।
आवेश खान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Avesh khan biography in hindi
आवेश खान का अब तक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है जनवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में एकदिवसीय और वनडे आमंत्रित किया गया लेकिन इनको T20 में ही पदार्पण करने का का मौका मिला
- आवेश खान का वनडे डेब्यू:- अभी नही
- आवेश खान का टेस्ट डेब्यू:- अभी नही
- आवेश खान का T20 डेब्यू:- आवेश खान ने 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 में पदार्पण किया था
आवेश खान की गर्लफ्रेंड Avesh khan biography in hindi
आवेश खान की अब तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं है लेकिन इनके बारे में कुछ भी पता चलेगा तो हम आपको जल्द ही बताएंगे और इनके वैवाहिक जीवन के बारे में भी बताएंगे ।
आवेश खान की कुल संपत्ति Avesh khan biography in hindi
- आवेश खान की कुल संपत्ति 2 मिलियन है
- आवेश खान के भारतीय रुपए से बात करें तो कुल 15 करोड होते हैं
- आवेश खान की मंथली इनकम 1.2 करोड़ है
- आवेश खान आई पी एल 2022 से 10 करोड लिए थे
आवेश खान के 2022 तक कुल 15 करोड़ संपत्ति है आने वाले समय में और बढ़ोतरी कर सकते हैं।
यहां इसे भी पढ़ें:-