Ashish Nehra biography in Hindi आशीष नेहरा जीवन परिचय
आशीष नेहरा अपने जमाने के बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज थे जब टीम मुसीबत में होती थी तब कप्तान उनको गेंदबाजी करने को देते थे और वह काफी मैचों में कप्तान के भरोसी पर निर्भर उतरे हैं आशीष नेहरा बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और वह गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने में माहिर थी और वह अपनी टीम को शुरुआत में ही विकेट हासिल कर लेते थे
जब जब भारत मुसीबत में फंसा है तब तब आशीष नेहरा ने अपनी गेंदबाजी से उस मैच को निकाल दिया है आशीष नेहरा बहुत ही शांत खिलाड़ी है आइए हम आपको इस पोस्ट में आशीष नेहरा के बड़े और अनोखी रिकार्ड बताएंगे

आशीष नेहरा का जन्म और परिवार Ashish Nehra biography in Hindi
आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली में हुआ था इनके पिता का नाम दीवान सिंह नेहरा था और इनकी माता का नाम सुमित्रा नेहरा था आशीष नेहरा के छोटे भाई भी थे जिनका नाम भानु नेहरा था आशीष नेहरा के परिवार में कुल 4 लोग हैं यह एक बहुत ही अच्छा परिवार है
आशीष नेहरा का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर Ashish Nehra biography in Hindi
आशीष नेहरा ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के तरफ से सन 1997 और 1998 में की थी और उन्होंने प्रथम श्रेणी के लिए दिल्ली के लिए काफी मैच खेले थे
यह भी पढ़ें :_
आशीष नेहरा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर Ashish Nehra biography in Hindi
आशीष नेहरा ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में की जब टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे अजरुदीन के कप्तानी में 2003 का वर्ल्ड कप आशीष नेहरा ने खेला जहां पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया आइए हम बताते हैं आशीष नेहरा ने कब और कहां डेब्यू किया था
टेस्ट क्रिकेट
आशीष नेहरा ने 24 फरवरी 1999 को अपना टेस्ट डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था आशीष नेहरा को जादे टेस्ट मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है आशीष नेहरा ने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 2004 में खेला था
- आशीष नेहरा ने अब तक 17 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें से वह 44 विकेट लिए हैं
- आशीष नेहरा का टेस्ट इकनोमिक रन रेट 3.24 का है
- आशीष नेहरा के 17 टेस्ट मुकाबले में 77 रन है
- आशीष नेहरा ने अपने टेस्ट क्रिकेट के जीवन में 5 कैच लिए हैं
वनडे क्रिकेट
आशीष नेहरा ने अपनी टेस्ट डेब्यु के 2 साल बाद वनडे डेब्यू करने का मौका मिला इन्होंने 24 जून 2001 को जिंबाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया आशीष नेहरा ने अपना आखरी वनडे मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2011 के विश्व कप में खेला था
- आशीष नेहरा ने 120 वनडे मुकाबले में 157 विकेट लिए हैं
- आशीष नेहरा का वनडे क्रिकेट में इकनोमिक रन रेट 5.9 का है ।
- आशीष नेहरा ने 120 वनडे में 141 रन बनाए हैं
- आशीष नेहरा ने अपने वनडे क्रिकेट के जीवन मे 18 कैच लिए है और 7 रन आउट भी की है
T20 क्रिकेट
आशीष नेहरा ने 9 अप्रैल 2009 को अपना T20 डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था आशीष नेहरा ने अब तक कुछ ज्यादा टी-20 मुकाबले नहीं खेले है
- आशीष नेहरा ने 27 टी-20 मुकाबले में 34 विकेट लिए हैं
- आशीष नेहरा का T20 में इकनोमिक रन रेट 7.54 का है
- आशीष नेहरा ने 27 T20 में 28 रन बनाए हैं
- आशीष नेहरा ने टी-20 में 4 कैच और 1 रन आउट किए हैं
आशीष नेहरा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं लेकिन उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कुछ ज्यादा बड़ा नहीं रहा है अब आशीष नेहरा दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में गुजरात टाइटंस के बॉलिंग कोच है
आशीष नेहरा का आईपीएल क्रिकेट करियर Ashish Nehra biography in Hindi
आईपीएल के पहले सीजन में आशीष नेहरा को मुंबई इंडियंस ने खरीदा इसके अलावा आशीष नेहरा ने कुल 4 टीमों के लिए आईपीएल खेल चुकी है मुंबई के बाद अगले सीजन में उनकी खुद की होम टीम दिल्ली डेविल्स ने खरीदा फिर अगले सीजन में उनको पुणेरी पलटन ने खरीदा फिर आईपीएल 2014 में इनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ में खरीदा।
आशीष नेहरा को आईपीएल 2016 सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा और उन्हें इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी टीम ने इस सीजन फाइनल विजेता बनी और आशीष नेहरा ने इसी सीजन में आईपीएल से संन्यास ले लिया।
- आशीष नेहरा ने 88 आईपीएल मुकाबले में 106 विकेट लिए हैं
- आशीष नेहर के आईपीएल में इकनोमिक रन रेट 7.84 का है
- आशीष नेहरा ने 88 मुकाबलों में 41 रन बनाए हैं
- आशीष नेहरा ने आईपीएल में 19 कैच और 1 रन आउट किए हैं
आशीष नेहरा का आईपीएल सफर काफी शानदार रहा है अब आशीष नेहरा गुजरात टाइटन की बॉलिंग कोच हैं और उनकी इस कोचिंग की वजह से गुजरात ने 2022 की पहली सीजन में ट्राफी उठाई है इसके पहले आशीष नेहरा ने तीन टीमों के लिए बॉलिंग कोच बन चुके हैं
आशीष नेहरा का वैवाहिक जीवन Ashish Nehra biography in Hindi
आशीष नेहरा ने 2 अप्रैल 2009 को दिल्ली में रुषमा नेहरा से शादी की रुषमा नेहरा एक आर्टिस्ट है अब आशीष नेहरा और रुषमा नेहरा के एक लड़की और एक लड़का है लड़की का नाम एरियाना है और लड़के का नाम आरूष है
आशीष नेहरा की संपत्ति Ashish Nehra biography in Hindi
- आशीष नेहरा की कुल संपत्ति 34 करोड़ है
- आशीष नेहरा आईपीएल से कोचिंग के लिए 4 करोड़ रूपया सालाना लेते हैं
यह भी पढ़ें :_
दोस्तों आप लोगों को Ashish Nehra biography in Hindi काफी पसंद आई होगी आप हमें कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद